नईदिल्लीलीक्स (07th October 2021 )… लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में कितने आरोपी गिरफ्तार, सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से मांगा कल तक जवाब.
आज सुबह हुई सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में आज लखीमपुर खीरी के मुद्दे पर सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को एक दिन का समय दिया है। कोर्ट ने कल इस मुद्दे पर विस्तृत स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है, जिसमें मृतकों की जानकारी, एफआईआर की जानकारी, किसे गिरफ्तार किया गया और जांच आयोग के बारे में भी बताना होगा।

कोर्ट ने यह दिया आदेश
कोर्ट ने सरकार को यह भी आदेश दिया कि मृत किसान लवप्रीत सिंह की मां के इलाज के लिए हर संभव मदद की जाए। ज्ञातव्य है कि बेटे की मौत की खबर सुनकर मां को गहरा झटका लगा था, तब से वह बीमार हैं। यूपी सरकार की तरफ से पेश गरिमा प्रसाद ने कोर्ट में कहा कि सरकार ने एफआईआर दर्ज कर ली है। इसके अलावा हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज के नेतृत्व में जांच टीम बना दी गई है। सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने कहा कि हाईकोर्ट में इस मामले को लेकर कितनी याचिकाएं दाखिल हुई हैं, उसकी तफसील और स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करें। इसके अलावा कितनी एफआईआर, कितने गिरफ्तार, कितने आरोपी सभी कुछ बताएं।
कोर्ट ने स्वत: संज्ञान नहीं लिया
सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने इस गलतफहमी को दूर भी किया कि कोर्ट ने इस मामले में स्वत:संज्ञान लिया है। कोर्ट ने कहा कि दो वकीलों ने कोर्ट को लखीमपुर मामले के लिए लिखा था। इस पर कोर्ट ने मामले को जनहित याचिका के तहत रजिस्टर्ड करने को कहा था।