आगरालीक्स…आगरा में कैसे ब्रेक होगी कोरोना की चेन. मतगणना के लिए कोविड जांच जरूरी होने पर सीएचसी पर जांच कराने पहुंच रहे सैकड़ों लोग….देखें फोटो और वीडियो
आगरा में पंचायत चुनाव की मतगणना दो मई रविवार को होनी है. लेकिन इससे पहले ही कोरोना की रफ्तार को देखते हुए गाइडलाइंस जारी की गई है कि मतगणना के दौरान एजेंट और उम्मीदारों को 72 घंटे पुरानी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट देनी होगी. इसके बाद ही वो मतगणनास्थल में प्रवेश कर सकेंगे. बिना रिपोर्ट दिखाए उम्मीदवारों और कर्मचारियों को मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं मिलेगा. जिला प्रशासन के आदेश के बाद से ही उम्मीदवारों में हड़कंप मच गया है. ऐसे में कोविड की जांच कराने के लिए इस समय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखी जा सकती है. दिया गया चित्र पिनाहट सीएचसी का है. यहां शासन और प्रशासन की कोविड को लेकर गाइडलाइंस की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. सैकड़ों लोग यहां कोरोना की जांच कराने के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में इससे संक्रमण और अधिक फैलने का खतरा बन सकता है.
देहात में भी फैलने लगा संक्रमण?
कोरोना वायरस के कारण आगरा शहरी क्षेत्र की हालत ज्यादा खराब है लेकिन देहात क्षेत्रों में भी अब तेजी से संक्रमण फैलता जा रहा है. हाल ही में कई मामले देहात के सामने आ चुके हैं. प्रशासन ने भी बढ़ते मामलों को देखते हुए कई सीएचसी में 30-30 बेड का कोरोना आइसोलेशन वार्ड बनाने का फैसला किया है. ऐसे में भीड़ के कारण यहां और अधिक हालत खराब हो सकती है.