Howrah Mumbai Mail 18 bogie derail, Two died & 20 injured
झारखंडलीक्स… हावड़ मुंबई मेल की 18 बॉगी पटरी से उतरी, हादसे में दो की मौत, 20 घायल । ( Howrah Mumbai Mail 18 bogie derail, Two died & 20 injured)
सोमवार रात को हवाड़ा मुंबई मेल ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा से रवाना हुई, झारखंड के जमशेदपुर में करीब 80 किलोमीटर दूर बड़ाबांस के पास मंगलवार सुबह 3.45 बजे हावाड़ा मुंबई मेल के एक के बाद एक 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन में 22 डिब्बे थे, इसमें से 18 डिब्बे पटरी से उतर गए।
दो के मरने की जानकारी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बी 4 बॉगी में यात्री फंस गए, दो लोगों की मौत हो गई। लोगों को बॉगी से बाहर निकाला गया, 20 लोग घायल हुए हैं, अस्पताल में भर्ती कराया गया है।