
केंद्रीय म़ंत्री विवि के केएमआई में शिक्षक हैं और मंत्री बनने के बाद से नवंबर 2014 से छुटटी पर चल रहे हैं। उन्हें दिल्ली में आवास आवंटित हो चुका है। यहां विवि के खंदारी परिसर के आवास से वे अपना कार्यालय चला रहे हैं। एनएसयूआई द्वारा उनका आवास खाली कराने के लिए प्रदर्शन किया जा र रहा है।
कुलपति भैंस चराओ
एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद मुजम्मिल पर केंद्रीय मंत्री के लिए काम करने के आरोप लगाते हुए अपशब्द भी कहे, उनसे कहा गया कि तुम होश में आ जाओ नहीं तो भैंस चराओ। यहां तक कि एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने कुलपति को दलाल और भ्रष्ट तक कह दिया। इस सबके बाद कुलपति अपनी कुर्सी पर बैठे हुए मुस्कुराते रहे।
Leave a comment