आगरालीक्स.. आगरा में आप दीपावली पर आईफोन 12 खरीदना चाह रहे हैं तो सबसे सस्ते माडल की कीमत जान लें, आईफोन अब चार्जर और ईयरफोन नहीं देगा।
एप्पल ने वर्चुअल इवेंट में आईफोन 12 सीरीज के चार माडल बाजार में उतारे हैं। इसके साथ ही आईफोन 12 के साथ चार्जर और ईयर फोन नहीं दिया जाएगा, इसके पीछे कंपनी ने तर्क दिया है कि अधिकांश उपभोक्ताओं पर चार्जर और ईयरफोन होते हैं.
एप्पल आईफोन 12 के रेट
आईफोन 12 मिनी सबसे छोटा मोबाइल है, इसकी भारत में कीमत 69900 रुपये होगी, 64 जीबी है, 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 74900 और 256 जीबी वेरिएंट के लिए 84900 रुपये कीमत है। यह ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, रेड और व्हाइट कलर में उपलब्ध है।
आईफोन 12 79 900 रुपये 64 जीबी, 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 84,900 और 256 जीबी वेरिएंट के लिए 94,900 रुपये कीमत है।
आईफोन 12 प्रो 1,19,900 रुपये 128 जीबी, 256 जीबी वेरिएंट के लिए 1,29,900 रुपये और 512 जीबी 1,49,900, रुपये कीमत है।
आईफोन 12 प्रो मैक्स 1,29,900 128 जीबी, 256 जीबी वेरिएंट के लिए 1,39,900 रुपये और 512 जीबी 1,59,900. रुपये कीमत है।