I was given maximum punishment in defamation case, my phone is also tapped: Rahul Gandhi, BJP also attacker
नईदिल्लीलीक्स… अमेरिकी दौरे पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि मानहानि मामले में मैं पहला व्यक्ति हूं जिसे अधिकतम सजा दी गई। भाजपा भी हमलावर
मोबाइल निकाल कर बोले- हेलो पीएम मोदी…

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सिलिकॉन वैली में टेक्नोलॉजी क्षेत्र के उद्यमियों के साथ वार्ता की। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मैं जानता हूं कि मेरा फ़ोन टेप किया जाता है। उन्होंने मजाकिया लहेजे में मोबाइल निकालकर भी कहा, हेलो, मिस्टर मोदी। बाद में उन्होंने डेटा की निजता बनाए रखने के लिए नियम बनाए जाने की बात रखी।
सांसदी के लिए भी अयोग्य घोषित किया
राहुल गांधी ने एक अन्य कार्यक्रम भारत में उन पर हुए मानहानि के मुक़दमे पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि मानहानि मामले में मैं पहला व्यक्ति हूं, जिस पर अधिकतम सजा देने का साथ सांसदी के लिए अय़ोग्य घोषित कर दिया।
भाजपा भी हमलावर, भारत को बदनाम कर रहे
अमेरिका में राहुल गांधी के बयानों पर भाजपा हमलावर रुख अपनाए हुए है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के बाद भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि भारत की प्रतिभा को बदनाम करना राहुल गांधी ने अपना लक्ष्य बना रखा है, ये कोई नई बात नहीं है। भारत के विकास के बारे में नफरत का बाजार फैलाना बंद करें।