आगरालीक्स… आगरा में मेडिकल और इंजीनियरिंग के बाद आईएएस, पीसीएस और एसएससी की कोचिंग सेंटर पर छापे मारे गए, कोचिंग सेंटर कमरों में चल रहे थे, ये पंजीकरण नहीं दिखा सके, इन्हें 11 अगस्त तक के लिए नोटिस दिया गया है। इसके बाद भी पंजीकरण नहीं दिखाते हैं तो कार्रवाई की जाएगी।
उच्च शिक्षा अधिकारी प्रो. डीके गर्ग ने बताया कि दुकानों और रिहायशी इलाके में कोचिंग सेंटर चलाने की शिकायत पर न्यू आगरा क्षेत्र में छापा मारा था। यहां सात कोचिंग सेंटर का निरीक्षण किया, कमरों में बड़ी संख्या में छात्र इकट्ठे थे। इनमें से किसी भी कोचिंग सेंटर पर संचालक नहीं मिले। यहां पढ़ा रहे शिक्षकों ने कोचिंग का पंजीकरण होने की जानकारी तो दी लेकिन पंजीकरण नहीं दिखा सके। इन्हें 11 अगस्त तक का समय दिया गया है। इसके बाद बिना पंजीकरण चल रहे कोचिंग सेंटरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इस दौरान शैलेंद्र कुमार, अजय सिंह आदि मौजूद रहे। सेंटरों के बाहर हो रही छेड़छाड़
5 से अधिक छात्र होने पर पंजीकरण अनिवार्य
कोचिंग सेंटर में पांच छात्र से अधिक हैं तो उच्च शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पंजीकरण करना अनिवार्य है। 50 छात्र तक 10 हजार रुपये तीन साल के लिए जमा किए जाते हैं। इससे अधिक छात्र होने पर पंजीकरण शुल्क 25 हजार है। रिहायशी क्षेत्रों में कोचिंग चलाने पर रोक है, कोचिंग के लिए मानक भी हैं, उन्हें भी पूरा किया जाना चाहिए।
इन्हें दिए गए नोटिस
ज्ञान वी एकेडमी
एकेटी करियर क्लासेज
एलबीएस
आरकेटी करियर क्लासेज
भार्गव्स इंडविज्युअल क्लासेज
वाजीराव कोचिंग
प्रधान कोचिंग