आगरालीक्स.. आगरा में दिल दहला देने वाली घटना, युवक ने एक बेटी और दो बेटों के साथ सुसाइड की कोशिश की, युवक और एक बेटी की मौत। युवक दोनों बेटों को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।
आगरा के ताजगंज के गांव श्यामों में मानसिंह अपनी पत्नी रीना, 12 साल के बेटे रुपेश, 10 साल की बेटी अर्चना और 6 साल के बेटे रुपेश के साथ रहा रहा था। उनकी पत्नी रीना को कैंसर हो गया। वह अपनी पत्नी की जान नहीं बचा सका। मानसिंह की पत्नी रीना की 27 जुलाई को मौत हो गई, इसके बाद से वह तनाव में था।
सामूहिक सुसाइड की कोशिश
मानसिंह ने गुरुवार रात को 12 साल के बेटे रुपेश, 10 साल की बेटी अर्चना और 6 साल के बेटे रुपेश को जहर देने के बाद खुद भी जहर खाल लिया, सुबह पडोसियों ने मानसिंह और उनके बच्चों अचेतावस्था में देखा तो होश उड गए। मानसिंह और उनकी बेटी अर्चना की मौत हो गई, बेटा रुपेश और अभय गंभीर हालत में हॉस्प्टिल में भर्ती हैं।
मचा कोहराम, लोग हतप्रभ
मानसिंह और उनकी एक बेटी की मौत और दो बेटियों के गंभीर हालत में हॉस्प्टिल में भर्ती करने के बाद से कोहराम मचा हुआ है, परिजन मौके पर पहुंच गए हैं। इस घटना से लोग हतप्रभ हैं।
कई बार सुसाइड की कोशिश
पत्नी रीना की मौत के बाद से मानसिंह तनाव में था, वह कई बार सुसाइड की कोशिश कर चुका था लेकिन परिजनों ने उसे बचा लिया। गुरुवार रात को उसने अपने बच्चों को जहर खिलाया, इसके बाद खुद भी खा लिया।
फाइल फोटो