
1- वाटर वर्क्स चौराहे से यमुना किनारे होते हुए शमशान घाट चौराहे तक समस्त प्रकार के भारी वाहनों एवं हल्के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा !
2- यमुना एक्सप्रेस – वे से आने वाले टूरिस्ट वाहनों को वाटर वर्क्स से भगवन टाकिज , एम् -जी रोड से ताजमहल की तरफ भेजा जायेगा !
3- नया पुल अम्बेडकर सेतु से एत्माउदोला साइड से कोई भी व्यवसायिक वाहन बेलनगंज यमुना किनारे नही जायेगा !
4- वेलनगंज सी-ओ- छत्ता से यमुना किनारे रोड पर कोई भी व्यवसायिक छोटा तथा बड़ा वाहन नही जायेगा !
5- बिजलीघर चौराहे से कोई भी रोडवेज या टूरिस्ट तथा व्यवसायिक वाहन आगरा फोर्ट , हाथीघात की तरफ नही जायेगा !
6- विक्टोरिया पार्क से कोई भी बड़ा वाहन बस , ट्रेक्टर , डी-सी-एम् – इत्यादि यमुना किनारे नही जायेगा !
7- यमुना किनारे रोड पर हाथीघात पर गणेश प्रतिमाओ के विसर्जन के समय सभी वाहन एम्-जी – रोड से जा सकेगे !
8- हाथी घाट रेलवे पुल पर फोर्ट साइड मे वैरियर लगाकर प्रतिमाओं को लाने वाले वाहनों को ही प्रवेश दिया जायेगा ! शेष वाहनों को शमशान घाट की तरफ डायवर्जन कर दिया जायेगा !
9- स्टेची ब्रिज रेलवे पुल एत्माउदोला की तरफ से वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा !
10- यमुना किनारे से डायवर्जन किये गये प्राइवेट व् सरकारी वाहन एम्-जी- रोड से आ जा सकेगे !
Leave a comment