गुरुवार को डिपार्टमेंट आॅपफ फार्मेसी के प्रथम सेमेस्टर के छात्र चंद्र मोहन और मदन मौर्या की सीनियर छात्रों ने कैंपस के गेट पर सिगरेट न पीने पर पिटाई लगाई थी। इस मामले में एचओडी डॉ ब्रजेश तिवारी ने वैभव मिश्रा, हरीश कुमार यादव, अंशुल पुंडीर, अभिषेक दुबे और गोविंद कुमार गौतम को सस्पेंड कर दिया है। ये सभी सेवेंथ सेमेस्टर के सीनियर छ़ात्र हैं।
फेसबुक से पहचाने सीनियर
बीफार्मा के प्रथम सेमेस्टर के छात्रों ने दिन पहले एडमिशन लिया है, वे अपने सीनियरों को नाम से नहीं जानते थे। जूनियर छात्रों ने पफेसबुक से पिटाई लगाने वाले सीनियर छात्रों के फोटो जुटा लिए, इन पफोटो के साथ एचओडी से शिकायत की। इसके बाद सीनियर छात्र चिन्हित किए जा सके।
Leave a comment