Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
IIA will raise voice of industrialist of agra#agranews
आगरालीक्स (26 July 2021 Agra News)। कोरोना काल में नुकसान में गए उद्योगों को राहत दिलाने का वादा किया है। ये वादा किया है आईआईए ने।
आगरा के उद्योगों की आवाज बनेगी आईआईए
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) की नई कार्यकारिणी घोषित कर दी गई है। इसमें अमर मित्तल को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है। आगरा के चैप्टर चेयरमैन रहे सुनील सिंघल को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। राष्ट्रीय सचिव अमर मित्तल ने आगरालीक्स को बताया कि कोरोना काल में सबसे ज्यादा नुकसान उद्यमियों को हुआ है। कोरोना काल के समय माल की लागतें बढ़ गईं। काम न होते हुए भी मजदूरों को भुगतान किया गया। इतना ही नहीं पुराने भुगतान भी अटक गए। जल्द ही वह शासन और प्रशासन से समन्वय बनाकर उद्यमियों की समस्याओं को उनके समक्ष रखेंगे। नए पदाधिकारियों ने कोरोना काल में नुकसान में गए उद्योगों को राहत दिलाने का वादा किया है।
अंशुल बने आगरा चैप्टर के चेयरमैन
विजय नगर कॉलोनी स्थित फाउंडर्स हॉल में आगरा चैप्टर का गठन किया गया। चैप्टर चेयरमैन अंशुल अग्रवाल को बनाया गया है। नवनीत सिंघल, अशोक अग्रवाल और संजय अग्रवाल को वाइस चैप्टर चेयरमैन बनाया गया है। महासचिव विवेक मित्तल होंगे। कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सतीश अग्रवाल को दी गई है। अमित बंसल, जितेन्द्र गुप्ता और मुकेश गर्ग को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है।
ये बोले चैप्टर चेयरमैन
चैप्टर चेयरमैन बनने के बाद अंशुल अग्रवाल ने बताया कि नई टीम सभी के साथ समन्वय से काम करेगी। जहां भी दिक्कत आएगी, राष्ट्रीय पदाधिकारियों की मदद ली जाएगी। आगरा के उद्यमियों को किसी भी काम के लिए परेशान नहीं होने दिया जाएगा। महासचिव विवेक मित्तल ने बताया कि आगरा के उद्यमियों को विभिन्न टैक्स विभागों से समस्या रहती है। संबंधित अफसरों से मिलकर इसका निराकरण कराया जाएगा। बिजली आपूर्ति, बिलिंग की दिक्कत, प्रशासनिक अनुमति आदि को लेकर लगातार पैरवी की जाएगी।