
आइफा का आयोजन दूसरी बार मलेशिया में हो रहा है। हर साल विदेश में होने वाले इस समारोह में इस बार दोनों देशों के बीच व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से फिक्की-आइफा ग्लोबल बिजनेस फोरम का भी आयोजन किया जाएगा।
आइफा के प्रवक्ता एंद्रे टिमिन्स ने कहा, ‘13 सालों में कुआलालंपुर बेहद निखर गया है। यह हमारे सितारों का पसंदीदा ठिकाना रहा है और बॉलीवुड सितारों की उपस्थिति यहां पर्यटन को बढ़ावा देगी।’
इस साल आइफा समारोह में बॉलीवुड की युवा पीढ़ी धमाल करने की तैयारी में है। जहां एक ओर सोनाक्षी सिन्हा, श्रद्धा कपूर और परिणिति चोपड़ा अपनी परफॉर्मेस से जलवा बिखेरेंगी, वहीं रणवीर सिंह और अजरुन कपूर कार्यक्रम का संचालन करते दिखाई देंगे।
उन्होंने कहा कि इस साल युवाओं को केंद्र में रखा गया है। पुरस्कारों के लिए नामांकन में भी युवा निर्देशकों और कलाकारों का दबदबा है।
Leave a comment