IIT, Kanpur team survey to prevent Air Pollution in Agra #agranews
आगरालीक्स.. आगरा पहुंची आईआईटी की टीम ने खोज निकाला प्रदूषण का कारण, 36 फीसद प्रदूषण वाहन और 30 फीसद प्रदूषण का कारण शहर में चल रहे निर्माण कार्य हैं।
आगरा में प्रदूषण के बढते स्तर को देखते हुए नगर निगम ने आईआईटी कानपुर से करार किया है। आईआईटी कानपुर के प्रो मुकेश शर्मा के नेत्रत्व में टीम आगरा पहुंची। टीम ने कई साइड का निरीक्षण किया।
सात दिन बाद टीम सौंपेगी रिपोर्ट
आईआईटी की टीम सात दिन बाद नगर निगम को रिपोर्ट सौंपेगी। टीम की प्राइमरी फाइंडिंग के अनुसार 36 फीसद प्रदूषण वाहन और 30 फीसद प्रदूषण का कारण शहर में चल रहे निर्माण कार्य हैं। इन पर अंकुश लगाने से प्रदूषण की रोकथाम की जा सकती है।
आगरा में बढ रहा प्रदूषण, 400 तक पहुंच चुका है एक्यूआई
आगरा में वायु प्रदूषण लगातार बढ रहा है। एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 तक पहुंच चुका है। प्रदूषण में सूक्ष्म कण की संख्या अधिक है, इससे सांस के रोगियों को प्रदेशानी होने लग जाती है। सर्दियों में लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है। एक्यूआई का सामान्य स्तर 50 होना चाहिए।