आईएमए, आगरा के वार्षिक चुनाव के लिए अध्यक्ष पद के लिए नामांकन शुल्क 25 हजार, उपाध्यक्ष के लिए 20 हजार रुपये कर दिया गया था। इस पर डॉक्टरों ने विरोध किया और यहां तक कह दिया कि पदाधिकारियों का चुनाव के बजाय बोली लगाकर चयन किया जाएगा। मंगलवार को सावित्री देवी कैंसर हॉस्पिटल में प्रेसवार्ता के दौरान आईएमए, अध्यक्ष डॉ संदीप अग्रवाल ने बताया कि चुनाव 24 सितंबर को होंगे, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव के लिए नामांकन शुल्क पांच हजार रुपये, जबकि कार्यकारिणी सदस्य के लिए एक हजार रुपये फीस रखी गई है।
सात सितंबर तक नामांकन
इस बार आईएमए के चुनाव रोचक हो सकते हैं। अध्यक्ष निर्वाचित पद के लिए कई दावेदार हैं। इसके साथ ही उपाध्यक्ष और सचिव पद के लिए भी दावेदारी करने के लिए डॉक्टरों के बीच बैठकें चल रही हैं।
Leave a comment