आगरालीक्स…. आगरा में कल याीन 27 मार्च को आईएमए के सदस्य डॉक्टर काला दिवस मनाएंगे। जानें क्यों हो रहा राइट टू हेल्थ बिल का विरोध,
राजस्थान में राइट टू हेल्थ बिल लागू किया गया है, इसके तहत इमरजेंसी केस में मरीज से निजी अस्पतालों में पैसे नहीं लिए जाएंगे, उनका इलाज किया जाएगा। जिन मरीजों के पास बिल के पैसे नहीं होंगे, उनका इलाज होने के बाद सरकार द्वारा भुगतान किया जाएगा। आइएमए इसका विरोध कर रहा है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आइएमए द्वारा देश भर में विरोध किया जा रहा है। आईएमए आगरा के अध्यक्ष डा. ओपी यादव ने बताया कि डाक्टर काली पट्टी बांधकर विरोध करेंगे, आइएमए भवन पर बैठक की जाएगी। कलक्ट्रेट तक रैली निकालने की भी रूपरेखा तैयार की जा रही है। जरूरत पड़ी तो आगे हड़ताल भी की जाएगी। सचिव डॉ. पंकज नगाइच, डॉ. मुकेश गोयल, डॉ. अरुण जैन, योगेश सिंघल, डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. डीवी शर्मा आदि मौजूद रहे।