आगरालीक्स …आगरा में 24 घंटे के लिए निजी डॉक्टरों ने ओपीडी बंद कर दी है, हालांकि सभी ओपीडी बंद नहीं हैं, 12 दिसंबर सुबह छह बजे तक ओपीडी बंद रहेंगी।
सरकार ने डॉक्टरों की कमी को देखते हुए आयुर्वेदिक चिकित्सकों को सर्जरी करने की अनुमति दे दी है, इसका इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा विरोध किया जा रहा है। आईएमए, आगरा के अध्यक्ष डॉ रवि मोहन पचौरी ने बताया कि सुबह छह बजे से इमरजेंसी और कोविड सेवाएं छोडकर अन्य सेवाएं बंद कर दी गई हैं। 12 दिसंबर सुबह छह बजे तक ओपीडी बंद रहेंगी।
कलेक्ट्रेट में सौंपेंगे ज्ञापन
आईएमए आगरा द्वारा दोपहर में कलेक्ट्रेट में आयुर्वेदिक चिकित्सकों को सर्जरी की अनुमति का विरोध करते हुए इस फैसले को वापस लेने के लिए ज्ञापन सौंपेंगे। इसके साथ ही आयुर्वेदिक चिकित्सकों को सर्जरी की अनुमति दिए जाने का विरोध करेंगे।
मरीजों की संख्या रही कम
मौसम बदल गया है, सुबह से ठंडक है, इसके साथ ही आम लोगों को भी डॉक्टरों की हडताल की जानकारी है, इसके चलते मरीजों की संख्या कम रही।