IMA protests in Aligarh against attacks on doctors
अलीगढ़लीक्स… इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने शुक्रवार को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया, अलीगढ़ आईएमए ईकाई ने अलीगढ़ में विरोध प्रदर्शन किया। मानिक चौक स्थित हाई टेक पैथोलॉजी पर विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसके बाद प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से एसीएम को दिया।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की हैड क्वार्टर कार्यकारिणी समिति ने सभी पहलुओं पर विचार करने और डॉक्टरों की चिंता,नाराजगी एवं एकजुटता को प्रदर्शित करने के तहत यह विरोध प्रदर्शन आयोजित करने का निर्णय लिया, साथ ही”योद्धाओं की रक्षा करो”के नारे के साथ चिकित्सा पेशे से जुड़े डॉक्टरों एवं कर्मियों पर हमले रोकने की मांग की गई।इस दौरान आईएमए के अध्यक्ष डॉ.विपिन गुप्ता ने कहा कि आईएमए अपने उन सभी 724 योद्धाओं को श्रद्धांजलि देता है जिन्होंने महामारी की दूसरी लहर के दौरान अपनी शहादत दी है।इतना ही नहीं चिकित्सा जगत से जुड़े 724 योद्धाओं की जान गंवा देने के बावजूद भी निजी चिकित्सक समर्पण भाव से स्वास्थ्य सेवा देते आ रहे हैं और कई डॉक्टर संक्रमित भी हो चुके हैं।
आईएमए के सचिव डॉ.भरत कुमार वार्ष्णेय ने बताया कि पिछले दो सप्ताह के अंदर असम,बिहार,पश्चिम बंगाल, दिल्ली,उत्तर प्रदेश,कर्नाटक और कई अन्य जगहों पर डॉक्टरों के साथ हिंसा की कई घटनाएं हो चुकी हैं और अनेक डॉक्टर हताहत हो चुके हैं, जबकि इसे देखते हुए आईएमए प्रधानमंत्री,गृह मंत्री और संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अपील करता है कि स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को तत्काल सुरक्षा मुहैया कराई जाए।इतना ही नहीं एसोसिएशन उनसे केंद्रीय अस्पताल और हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स सुरक्षा अधिनियम में आईपीसी की धारा और आपराधिक गतिविधि संहिता शामिल करने कीअपील करता है।इसके साथ ही प्रत्येक अस्पताल की सुरक्षा के मानक बढ़ाने,अस्पतालों को सुरक्षित क्षेत्र घोषित करने,दोषियों के खिलाफ फास्टट्रैक अदालत में सुनवाई और उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलाने के प्रावधान की अपील भी की गई।
डॉ. अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि हिंसा के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शित करने के लिए चिकित्सकों ने काला बिल्ला,काले झंडे,काले मास्क,काली रिबन व काली शर्ट पहनकर नाराजगी प्रकट की है। यह विरोध प्रदर्शन कार्यस्थलों और आईएमए बिल्डिंग व सभी अस्पतालों में मनाया गया है।जबकि आमजन की सुविधाएं देखते हुए इमरजेंसी सेवाएं व ओपीडी सेवाएं सुचारू रूप से चलती रहीं ।
प्रदर्शन में डॉ.प्रदीप बंसल,डॉ.सुवेक वार्ष्णेय,डॉ.जयंत शर्मा,डॉ.आलोक कुलश्रेष्ठ,डॉ.विजय पाल,डॉ.जॉली वार्ष्णेय,डॉ.लवनीष अग्रवाल,डॉ. सुरभि अग्रवाल,डॉ.नेहा त्यागी सिंह, डॉ.निखिल शर्मा,डॉ.अनूप कुमार आदि उपस्थित रहे।