Dussehra 2024: Know the importance of worshiping weapons and starting
In Mathura’s Govardhan, a middle-aged man killed a five-year-old child by slamming him on the middle of the road, video viral
मथुरालीक्स… मथुरा में हृदय विदारक घटना। बाजार में खेल रहे पांच साल के बच्चे को एक शख्स ने पैरों से पकड़ कर पटक-पटक मार डाला। वीडियो वायरल
अनजान शख्स ने दिया वारदात को अंजाम
घटना मथुरा के गोवर्धन में शनिवार को शाम हुई, जिसका वीडियो आज वायरल हो रहा है। गोवर्धन के बाजार में एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति लुंगी पहने बाजार में निकल रहा होता है, जिसमें पहले वह एक व्यक्ति से टकराता है।
पैरों से पकड़कर उठाया और पटक-पटक मार डाला
इसके बाद पास में खेल रहे एक पांच साल के बच्चे को पैरों से पकड़कर उठाता है और सिर के ऊपर नीचे जमीन पर चार-पांच बार पटक-पटक कर मारता है। लोग अधेड़ को रोकते हैं लेकिन तब तक बच्चे की मौके पर ही मौत हो जाती है।
अधेड़ को पीट-पीटकर अधमरा किया, भिंड का है
गुस्साए लोगों ने अधेड़ कर पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है, वह अभी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है। अधेड़ भिंड का रहने वाला बताया जा रहा है।
पिता पास में लगाए हुए था हथठेला
घटना के समय बच्चे का पिता हरपाल ठेला लगाया हुआ था, जब तक वह मौके पर पहुंचा, सब कुछ खत्म हो चुका था।