DBRAU, Agra : Enrolment Number Mandatory for Exam form filling#Agra
Onion prices stable in Agra, tomato prices soften, 40% duty will affect exports
आगरालीक्स… आगरा में प्याज के दाम स्थिर, टमाटर की कीमतों में भी नरमी। सरकार के प्याज के निर्यात पर 40 प्रतिशत शुल्क लगाए जाने से कीमतों में रहेगा नरमी का रुख।
फुटकर में प्याज अभी 20 से 25 रुपये प्रतिकिलो
आगरा में प्याज के दाम फुटकर में 20 से 25 रुपये किलो प्रतिकिलो के हिसाब से बने हुए हैं। प्याज की यह कीमत काफी समय से स्थिर बनी हुई थी।
सितंबर से प्याज के रेट बढ़ने की थी आशंका
ऐसा माना जा रहा है कि टमाटर के बाद सितंबर में प्याज की कीमत बढ़ सकती है। कई व्यापारियों का कहना है कि खराब गुणवत्ता वाले प्याज की बड़ी हिस्सेदारी के अलावा, अन्य सब्जियों में उच्च मुद्रास्फीति भी प्याज की कीमतों को ऊपर उठाने के लिए जिम्मेदार है। कई शहरों में प्याज की कीमतें बढ़ भी गई हैं।
तत्काल प्रभाव से निर्यात शुल्क लागू, 31 दिसंबर तक प्रभावी
सरकार ने इसे देखते हुए प्याज पर तत्काल प्रभाव से 40 फीसदी निर्यात शुल्क लगा दिया है। यह शुल्क तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है और 31 दिसंबर 2023 तक लागू रहेगा। सरकार ने इसको लेकर एक नोटिफिकेशन जारी की है।
प्याज के बफर स्टॉक की निकासी के निर्देश
पिछले हफ्ते, सरकार ने अक्टूबर में प्याज की तत्काल निकासी का एलान किया है। सरकार बफर स्टॉक से प्याज की तत्काल निकासी करेगा। यह फैसला नई फसलों के आने तक कीमतों को कंट्रोल करने के लिए लिया गया है।
टमाटर की कीमतें भी आने लगी हैं नीचे
दूसरी ओर टमाटर की कीमतों में भी कमी आ गई है। बाजार में फुटकर में टमाटर 50 से 70 रुपये प्रतिकिलो के बीच बिक रहा है।