UP becomes the second largest state in the country in terms of the number of income tax return filers
लखनऊलीक्स… यूपी आयकर रिटर्न फाइल करने की संख्या के मामले में देश में दूसरा सबसे बड़ा राज्य बना। आयकर रिटर्न भरने वालों की संख्या 11 लाख के पार।
11.92 लाख रिटर्न भरे गए
यूपी में आयकर रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। जून 2014 में जहां 1.65 लाख आयकर रिटर्न यूपी से भरे जाते थे, अब जून 2023 में इसकी संख्या बढ़कर 11.92 लाख हो गई है।
निवेश के मामले में भी प्रदेश शीर्ष पर
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अगस्त 2023 के मुताबिक अनुसार, बैंक व अन्य वित्तीय संस्थाओं से फंड आकर्षित करने के लिहाज से 16.2 फीसदी निवेश में हिस्सेदारी के साथ उत्तर प्रदेश देश में शीर्ष स्थान पर है।