लखनऊलीक्स… मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों को अपने परिवार के सदस्यों की सभी चल-अचल संपत्ति सार्वजनिक करने का फरमान दिया है।
भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति, तीन माह का समय
सीएम योगी ने भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए सभी मंत्रियों को इसके लिए तीन माह का समय दिया है। साथ ही साथ ही प्रदेश के आईएएस और पीसीएस अफसरों से भी उनके परिवार की संपत्ति का ब्योरा देने के आदेश दिए हैं।
कैबिनेट की बैठक में दिए निर्देश
सीएम ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में यह निर्देश देते हुए कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए जनप्रतिधिनयों की शुचिता आवश्यक है।
मंत्री सोमवार-मंगलवार को लखनऊ में रहेंगे
उन्होंने अफसरों से भी परिवार की संपत्ति को जनता के लिए पोर्टल पर सार्वजनिक करने को कहा है। साथ ही उन्होंने मंत्रियों से कहा है कि सोमवार और मंगलवार को वह लखनऊ में रहेंगे, जबकि बाकी समय अपने निर्वाचन क्षेत्र में बिताएंगे।