आगरालीक्स…आगरा में रिहाइशी प्रोजेक्ट ‘द्वारकेश ग्रांड’ का शुभारंभ कल रविवार को. फतेहाबाद रोड पर बनी इस सोसाइटी के बारे में जानें…
दीनदयाल लोक आवास योजना के अंतर्गत मेन फतेहाबाद रोड कुंडौल पर रिहाइशी प्रोजेक्ट द्वारकेश ग्रांड का कल रविवार को शुभारंभ किया जा रहा है. केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल द्वारा इसकी शुरुआत की जाएगी. कृष्णा बिल्डकोन एलएलपी द्वारा निर्मित इस सोसाइटी के महाप्रबंधक हनुमंत सिंह ने बताया कि द्वारकेश ग्रांड उत्तर प्रदेश शासन—जिला पंचायत द्वारा स्वीकृत प्रोजेक्ट है. होटल रमाडा से 5 मिनट की दूरी पर यह स्थित है. सोसाइटी में आवास प्राप्त करने की योजना 12 मार्च 2023 से शुरू हो रही है जो कि 11 अप्रैल 2023 तक चलेगी. इसमें 33 प्रतिशत आवास सरकारी कर्मचारियों के लिए आरक्षित रखे गए हैं. जीएसटी पर विशेष छूट दी जाएगीर और 3 लाख रुपनये की सब्सिडी भी प्राप्त होगी. आवंटन प्रक्रिया पहले आओ पहले पाओ पर आधारित है.