नईदिल्लीलीक्स…भारत ने इंग्लैंड को 319 रन पर समेटा। आर अश्विन मैच को बीच में छोडकर घर लौटे। भारत को चाय तक 170 रन की बढ़त।
आठ बल्लेबाज 95 रन पर ढेर कर दिए
इंग्लैंड ने आज खेल के तीसरे दिन भी बेजबॉल तरीके से तेजतर्रार तरीके से खेलना जारी रखा। सुबह इंग्लैंड ने दो विकेट पर 224 रन जोड़ लिए थे लेकिन इसके बाद गेंदबाज़ों ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड के आखिरी आठ बल्लेबाज़ों को केवल 95 रन पर आउट कर दिया।
आज सिराज का शानदार प्रदर्शन
सुबह सबसे पहले जसप्रीत बुमराह ने जो रूट को पवेलियन लौटाया, इसके बाद मोहम्मद सिराज ने तीन बल्लेबाज़ों को आउट किया। जडेजा और कुलदीप ने भी दो दो विकेट लिए। इंग्लैंड के लिए डकेट ने 153 रन बनाए।
भारत ने रोहित शर्मा का विकेट गंवाया
भारत ने अपनी दूसरी पारी में चाय तक कप्तान रोहित शर्मा का विकेट खोकर 44 रन बना लिए थे।
अश्विन मां की तबीयत खराब होने पर घर गए
दूसरी ओर भारतीय स्पिनर आर अश्विन टेस्ट मैच के बीच मेडिकल इमरजेंसी के चलते अपने घर चेन्नई चले गे हैं, इस बारे में बीसीसीआई अधिकारियों का कहना है कि वह अपनी मां की तबीयत खराब होने की वजह से गए हैं।