धर्मशालालीक्स.. भारत ने इंग्लैंड को चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में चार घंटे में ही निपटाया। एक पारी और 64 रन से हराकर सीरीज 4-1 से जीती।
एंडरसन के 700 विकेट, दुनिया के पहले तेज गेंदबाज
भारत ने आज आठ विकेट पर 473 रन से आगे खेलना शुरू किया और चार रन बनाने में बाकी दो विकेट गंवा दिए। कुलदीप यादव (30) के रूप में आज भारत को पहला झटका लगा। जेम्स एंडरसन ने कुलदीप को विकेटकीपर फोक्स के हाथों कैच कराया। यह उनके टेस्ट करियर का 700वां विकेट रहा। वहीं, शोएब बशीर ने बुमराह (20) को स्टंप कराया और भारतीय पारी को 477 रन पर समाप्त कर दिया।
इंग्लैंड की आधी टीम फिर लंच से पहले लुढ़की
इंग्लैंड की दूसरी पारी लंच से पहले शुरू हुई लेकिन उसकी टीम लंच तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। भारत को पहली और दूसरी सफलता अश्विन ने दिलाई। इसके बाद कुलदीप ने एक विकेट झटका। लंच पर जाने से पहले अश्विन ने एक और विकेट लेकर इंग्लैंड की टीम पवेलियन भेज दी।
100वें टेस्ट में अश्विन का पंजा, मैच में नौ विकेट
लंच और चाय के बीच भारत के गेंदबाजों ने बाकी के पांच विकेट झटक लिए। अश्विन ने पांच विकेट लिए। बुमराह, कुलदीप दो-दो और एक जडेजा को मिला।
टीम इंडिया विश्वटेस्ट चैंपियनशिप में नंबर-1 पर
टीम इंडिया इस टेस्ट को जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर बनी हुई है।
इंग्लैंड के लिए जो रूट ने खेली सबसे बड़ी पारी
उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड ने पहली पारी में 218 रन बनाए थे। इस लिहाज से टीम इंडिया की कुल बढ़त 259 रन की हुई थी लेकिन इंग्लैंड की टीम 195 रन बना सकी, जिसमें जो रूट का योगदान 85 रन का था।
एंडरसन का रिकॉर्ड भी जबरदस्त, दुनिया के तीसरे बॉलर
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज एंडरसन 700 विकेट के मुकाम को छूने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज और ओवरऑल तीसरे गेंदबाज हैं। उनसे ज्यादा टेस्ट विकेट सिर्फ मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वॉर्न (708) ने लिए हैं।