धर्मशालालीक्स.. भारत ने इंग्लैंड को चौथे टेस्ट में पारी से और 64 रन से हराकर 92 साल बाद जीत-हार का अंकड़ा बराबर कर लिया है।
भारत ने 1932 से टेस्ट क्रिकेट में रखा कदम
भारत और इग्लैंड के बीच सन् 1932 से टेस्ट मैच खेले जा रहे हैं। क्रिकेट की जनक हमेशा शुरू के मैचों में भारत से मैच जीतती रही लेकिन फिर जब बदलाव शुरू हुआ तो भारत की हार का अंतर भी घटना शुरू हो गया।
दक्षिण अफ्रीका से उसके घर में सीरीज जीतना अभी बाकी
अब कुछ सालों से तो इंडिया दुनिया की हर टीम से जीत हासिल कर रही है। विदेशी टीमों को उनके घर में हराकर सीरीज जीत रही है, जिसमें सिर्फ दक्षिण अफ्रीका अपवाद है, जहां भारत ने अभी तक सीरीज नहीं जीती है।
भारत ने खेले हैं 579 टेस्ट मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट में जीत के साथ भारत की जीत का आंकड़ा अब बराबर हो गया। भारत के अब तक खेले गए 579 टेस्ट मैचों में से 178 में जीत हासिल की है तो 178 मैचों में हार मिली है। एक टेस्ट मैच टाई रहा है, जबकि 222 टेस्ट मैच ड्रा हुए हैं।