आगरालीक्स..भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मैच आज। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का खिताब भारत ने जीता। पाकिस्तान को दी शिकस्त।
भारत सीरीज में 3-1 से आगे चल रही
भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज का पांचवां मुकाबला आज शाम खेला जाएगा। भारतीय यंग टीम 3-1 से श्रृंखला में पहले ही बढ़त ले चुकी है। अब पांचवे मैच में भी जीत के साथ दौरा समाप्त करना चाहेगी।
पाकिस्तान की टीम मानी जा रही थी मजबूत
दूसरी ओर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के फाइनल मुकाबले में इंडियंस चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को पांच विकेट से हराकर खिताब जीत लिया। पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट में काफी मजबूत मानी जा रही थी।
भारतीय गेंदबाज और बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन
पाकिस्तान चैंपियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। जवाब में इंडियंस चैंपियंस ने 19.1 ओवर में पांच विकेट गंवाकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। अंबाती रायडू, यूसुफ पठान, गुरकीरत ने शानदार पारियां खेली।