नईदिल्लीलीक्स (02nd October 2021)… चीन को करारा जवाब देने के लिए भारत ने तैनात की तोपें. सैनिकों की संख्या भी बढ़ाई गई.
के—9 व्रज तोपें तैनात की गईं
चीन की विस्तारवादी नीति को करारा जवाब देने के लिए भारत ने आज शनिवार को लद्दाख से सटी सीमा पर के—9 वज्र तोपें तैनात की हैं। ये होवित्जर तोपें 50 किलोमीटर दूर तक लक्ष्य पर निशाना साधने में सक्षम हैं। भारत ने ये फैसला लद्दाख की सीमा पर लगातार पिछले एक साल से चीन की बढ़ती नापाक हरकतों की वजह से लिया है।
थल सेना अध्यक्ष ने जारी किया बयान
थल सेना अध्यक्ष मनोज मुकुंद नरवणे ने आज एक बयान में कहा कि हमने चीन से निपटने के लिए लद्दाख से सटे बॉर्डर इलाकों में इंफ्रास्ट्रक्चर और डेवलेपमेंट तेज कर दिया है।

भारत ने सैनिकों की संख्या बढ़ाई
सीमा पर संभावित खतरे को देखते हुए भारत ने अपने सैनिकों की संख्या भी बढ़ा दी है। थल सेना अध्यक्ष ने कहा कि चीनी सेना के साथ हमारी हर सप्ताह डायरेक्टर जनरल आफ मिलिट्री आपरेशन लेवल की बैठक होती हैं, जिसमें हम चीन को स्पष्ट कह चुके हैं कि पाकिस्तान को किसी भी तरह की आतंकी गतिविधियों को तुम्हें सपोर्ट नहीं करना है।
थल सेना अध्यक्ष ने कहा कि हाल ही में बार्डर से सटे इलाकों में चीन ने सैनिकों की तैनाती बढ़ाई है। पूर्वी लद्दाख और उत्तरी कमांड के अलावा पूर्वी कमांड पर भी बड़ी तादाद में सैनिक तैनात किए गए हैं। जनरल नरवणे ने उम्मीद जाहिर की है कि चालू माह अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में दोनों देशों के बीच 13वें राउंड की सैन्य स्तरीय बातचीत हो सकती है, जिसके जरिये विवादों को सुलझा लिया जाएगा।