आगरालीक्स…योगी सरकार का महिलाओं के लिए होली का तोहफा. निशुल्क मिलेगा गैस सिलेंडर. जानें कितने लाभार्थियों को मिलेगा इसका लाभ
प्रदेश की योगी सरकार ने महिलाओं को होली का तोहफा दिया है. प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत होली पर निशुल्क गैस सिलेंडर दिया जाएगा. सरकार के इस प्रयास से प्रदेश के 1.785 करेाड़ से अधिक लोगों को सीधा फायदा मिलेगा. इससे पहले योगी सरकार ने दीपावली पर भी फ्री सिलेंडर का तोहफा दिया था.
योगी सरकार ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत साल में दो सिलेंडर मुफ्त में देने का निर्णय किया था. इसी क्रम में पहला सिलेंडर दीपावली पर और दूसरा सिलेंडर अब होली के अवसर पर मिलने जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 नवंबर 2023 को योजना का शुभारंभ करते हुए एक साथ लाखों उज्जवला लाभार्थियों के खातों में सब्सिडी की धनराशि का अतंरण किया था.