स्पोटर्सलीक्स…(8 August 2021 Sports News) भारत को जीतने से बारिश ने रोका. इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम दिन जीतने के लिए बनाने थे सिर्फ 157 रन. पूरे दिन होती रही बारिश…अंत में मैच ड्रा
पांचवें दिन होती रही बारिश
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज का पहला टेस्ट मैच अंतिम दिन हुई बारिश के कारण ड्रॉ हो गया. अंतिम दिन भारत को मैच जीतने के लिए सिर्फ 157 रन और बनाने थे जबकि उसके हाथ में 9 विकेट थे लेकिन पूरे दिन हुई बारिश के कारण मैच को भारतीय समयानुसार करीब 9 बजे ड्रॉ कर दिया गया. पांचवें और अंतिम दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. सीरीज का दूसरा मैच 12 अगस्त से लॉडर्स में खेला जाएगा.
भारत के जीत के चांस थे ज्यादा
बता दें कि ट्रैंट ब्रिज में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड ने 183 रन पर सिमट गई थी जिसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 278 रन बनाकर 95 रनों की लीड ली थी. दूसरी पारी में कप्तान जो रूट के शतक की बदौलत इंग्लैंड ने 303 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य दिया. भारत ने चौथे दिन के अंतिम सत्र में दूसरी पारी शूरू की और एक विकेट खोकर 52 रन बना लिए थे. क्रीज पर रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा थे. भारत को अंतिम दिन जीतने के लिए 157 रन और बनाने थे लेकिन बारिश के कारण पांचवें दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और मैच को ड्रॉ करने का फैसला लिया गया. इस मैच में भारत के जीतने के चांसेज ज्यादा थे.