Wednesday , 15 January 2025
Home टॉप न्यूज़ Indian gifted supercar to his father, even the richest person cannot afford it easily
टॉप न्यूज़देश दुनियाबिगलीक्स

Indian gifted supercar to his father, even the richest person cannot afford it easily

नईदिल्लीलीक्स…अमेरिका में रहने वाले एक भारतीय ने पिता के लिए बुगाटी शिरॉन सुपर कार कार खरीदी। बड़े से बड़े अमीर भी भी इस कार को आसानी से अफोर्ड नहीं कर पाते।

मयूरश्री बुगाटी शिरॉन सुपरकार से चर्चा में

अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के मयूरश्री नामक व्यवसायी के पास वैसे तो कई लग्जरी कारें हैं लेकिन वह आजकल अपनी बुगाटी शिरॉन सुपरकार के लिए चर्चा में हैं। इस कार की जितनी कीमत है, उतनी संपत्ति रखने वाला शख्स खुद को अमीर मानता है, जी हां इस कार की कीमत 21 करोड़ रुपये है।

21 करोड़ की कार वाले इकलौते एनआईआर

मयूरश्री अपने पिता और बेटे के साथ।

सबसे खास बात ये हैं कि इस कार की कीमत इतनी ज्यादा है कि अमीर से अमीर शख्स भी इसे खरीदने में खुद को सक्षम नहीं पाता, यही वजह है कि मयूर श्री को 21 करोड़ की बुगाटी शिरॉन सुपरकार रखने वाले दुनिया के इकलौते भारतीय के रूप में जाना जाता है।

बुगाटी वेरॉन तक सीमित रहते हैं एनआईआर

विदेशों में रहने वाले बहुत से ऐसे भारतीय हैं, जिनके पास बुगाटी वेरॉन है लेकिन इस कार की कीमत मयूर श्री की बुगाटी शिरॉन के मुकाबले काफी कम है, ये कारें 12 करोड़ रुपये के आसपास कीमत की हैं।

पूर्वज द. अफ्रीका में गुलाम के रूप में आए थे

अमेरिका में रहने वाले मयूर श्री का दक्षिण अफ्रीका में अरबों का कारोबार फैला है लेकिन एक समय था जब इनके पूर्वज गुलाम के तौर पर दक्षिण अफ्रीका लाए गए थे। दादा कामगार थे।

पिता अपनी मेहनत से इस मुकाम पर पहुंचे

पिता ने ने अफ्रीका में ही कसाईखाने से शुरूआत की अपनी मेहनत के दम पर अब दक्षिण अफ्रीका और अमेरिका के अमीरों की सूची में शामिल है। मयूरश्री का परिवार कोल्ड स्टोरेज के बिजनेस में है। इस परिवार के कोल्ड स्टोरेज का नेटवर्क पूरे डरबन में फैला हुआ है।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Infertility increases in couples#Agra

आगरालीक्स…Agra News : बांझपन की समस्या महिलाओं के साथ ही पुरुषों में...

बिगलीक्स

Agra News : Fire break out in Hotel basement in Agra#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में होटल के बेसमेंट में लगी आग,...

बिगलीक्स

Agra News : Cough problem increases in Agra #Agra

आगरालीक्स … आगरा में सर्दी में खांसी ठीक नहीं हो रही है,...

बिगलीक्स

Agra News : Businessman hostage in Car for 6 hour’s, Rs 5o Lakh demand#Agra

आगरालीक्स …Agra News : .आगरा में कारोबारी को उसकी ही कार में...