Indian gifted supercar to his father, even the richest person cannot afford it easily
नईदिल्लीलीक्स…अमेरिका में रहने वाले एक भारतीय ने पिता के लिए बुगाटी शिरॉन सुपर कार कार खरीदी। बड़े से बड़े अमीर भी भी इस कार को आसानी से अफोर्ड नहीं कर पाते।
मयूरश्री बुगाटी शिरॉन सुपरकार से चर्चा में

अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के मयूरश्री नामक व्यवसायी के पास वैसे तो कई लग्जरी कारें हैं लेकिन वह आजकल अपनी बुगाटी शिरॉन सुपरकार के लिए चर्चा में हैं। इस कार की जितनी कीमत है, उतनी संपत्ति रखने वाला शख्स खुद को अमीर मानता है, जी हां इस कार की कीमत 21 करोड़ रुपये है।
21 करोड़ की कार वाले इकलौते एनआईआर

सबसे खास बात ये हैं कि इस कार की कीमत इतनी ज्यादा है कि अमीर से अमीर शख्स भी इसे खरीदने में खुद को सक्षम नहीं पाता, यही वजह है कि मयूर श्री को 21 करोड़ की बुगाटी शिरॉन सुपरकार रखने वाले दुनिया के इकलौते भारतीय के रूप में जाना जाता है।
बुगाटी वेरॉन तक सीमित रहते हैं एनआईआर
विदेशों में रहने वाले बहुत से ऐसे भारतीय हैं, जिनके पास बुगाटी वेरॉन है लेकिन इस कार की कीमत मयूर श्री की बुगाटी शिरॉन के मुकाबले काफी कम है, ये कारें 12 करोड़ रुपये के आसपास कीमत की हैं।
पूर्वज द. अफ्रीका में गुलाम के रूप में आए थे
अमेरिका में रहने वाले मयूर श्री का दक्षिण अफ्रीका में अरबों का कारोबार फैला है लेकिन एक समय था जब इनके पूर्वज गुलाम के तौर पर दक्षिण अफ्रीका लाए गए थे। दादा कामगार थे।
पिता अपनी मेहनत से इस मुकाम पर पहुंचे
पिता ने ने अफ्रीका में ही कसाईखाने से शुरूआत की अपनी मेहनत के दम पर अब दक्षिण अफ्रीका और अमेरिका के अमीरों की सूची में शामिल है। मयूरश्री का परिवार कोल्ड स्टोरेज के बिजनेस में है। इस परिवार के कोल्ड स्टोरेज का नेटवर्क पूरे डरबन में फैला हुआ है।