आगरालीक्स.. आगरा में एडीए आर्थिक संसाधनों के अभाव में इनर रिंग रोड से लगी 617 हेक्टेयर जमीन छोडना चाहता है, यहां औद्योगिक पार्क डेवलेप हो सकता है। इसके लिए आगरा डवलपमेंट फाउंडेशन (एडीएफ) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उद्योग मंत्री सतीश महाना को प्रस्ताव भेजा है।
औद्योगिक पार्क के लिए उप्र एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) द्वारा भूमि की तलाश की जा रही है। ऐसे में आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) आर्थिक संसाधनों के अभाव में इनर रिंग रोड से लगी ग्राम रायपुर, रेहनकलां, एत्मादपुर मदरा व बु़ढ़ाना की 617 हेक्टेयर जमीन को छोडना चाहता है, इस जमीन पर औद्योगिक पार्क विकसित किया जा सकता है।
एडीएफ के सचिव केसी जैन ने बताया कि इस जमीन के लिए भूमि अध्याप्ति अधिनियम के तहत कब्जे की कार्यवाही हो चुकी है पर किसानों को एडीए द्वारा मुआवजा नहीं दिया गया है। इस जमीन पर यूपीडा द्वारा औद्योगिक पार्क विकसित किया जा सकता है।
जल्द औद्योगिक पार्क का काम हो सकेगा शुरू
एडीएफ ने पत्र में यह बात उठायी है कि एक ओर आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा भूमि अधिग्रहण अधिनियम के प्राविधानों के अन्तर्गत कब्जा ली गयी भूमि को छोड़ने की बात हो रही है, दूसरी ओर नयी भूमि की तलाश है। यूपीडा द्वारा यदि कोई अन्य वैकल्पिक भूमि ली जाती है तो उसके अर्जन की प्रक्रिया एवं सोशल इम्पेक्ट अससेटमेंट कराये जाने व जमीन को किसानों से प्राप्त करने में 4-5 वर्ष का समय लग सकता है जिससे तुरन्त औद्योगिक संस्थान विकसित करने की योजना प्रभावित होगी।वैकल्पिक भूमि के लिये वर्तमान दरों पर मुआवजे की राशि के रूप में बाजार मूल्य का 4 गुना का भुगतान करना पड़ेगा।
कीठम पर बनाया जाए माल गोदाम
एसोचैम उप्र के आगरा चैप्टर के संयोजक मनीष अग्रवाल ने मांग की है कि कीठम पर नया माल गोदाम जाए, यह व्यापारियों के लिए अच्छा विकल्प होगा।