आगरालीक्स…महंगाई का झटका, रसोई गैस 50 रुपये हुई महंगी. पेट्रोल और डीजल पर भी सरकार ने दो—दो रुपये एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई लेकिन….
आम जनता के ऊपर आज महंगाई का जबर्दस्त झटका दिया गया है. एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ गई हैं. घरेलू गैस सिलिंंडर और उज्जवला योजना के तहत मिलने वाले सिलेंडर पर 50रुपये प्रति सिलेंडर रेट बढ़ाएगए हैं. सोमवार को केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने वितरण कंपनियों की ओर से रसोई गैस या एलीपजी की कीमत में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी किए जाने का ऐलान किया है. नये रेट आज रात से लागू हो जाएंगे.
जानें कितने का होगा सिलेंडर
अभी तक रसोई गैस उपभोक्ताओं को 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 803 रुपये थी लेकिन अब ये 853 रुपये प्रति सिलेंडर हो जाएगी. वहीं उज्जवला योजना के तहत उपभोक्ताओं के लिए 14.2 किग्रा वाले सिलेंडर की कीमत 503 रुपये से बढ़कर 553 रुपये हो जाएगी.
पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी दो रुपये बढ़ाई
केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल पर एक्साइड ड्यूटी 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी है लेकिन सरकार ने कुछ देर बाद ही यह साफ कर दिया कि इससे पेट्रोल डीजल के दाम नहीं बढ़ेंगे. ये खर्चा पेट्रोलियम कंपनियां उठाएंगी.