
एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा और झांसी मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य को हटाकर अन्य किसी प्राचार्य को जिम्मेदारी देने के लिए कई महीनों से कवायद चल रही थी। इस दौरान टीम ने एसएन के पिछले छह महीने के कार्यों को देखा, इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर भी चिकित्सकों सहित अन्य लोगों से जानकारी ली गई। इसमें सामने आया है कि डॉ अजय अग्रवाल द्वारा कॉलेज में शैक्षिक गतिविधियों से लेकर इलाज की सुविधाओं में निरंतर सुधार किया जा रहा है। इसके बाद शासन ने उन्हें न हटाने का फैसला लिया है। जबकि एसएन के प्राचार्य की सीट के लिए पूर्व निलंबित प्राचार्य डॉ आरके सिंह, डॉ एनसी प्रजापति जुगत लगा रहे थे। वहीं, शासन ने भी वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राजेश्वर दयाल, डॉ सरोज सिंह और डॉ एसके मिश्रा को प्राचार्य बनाने का प्रस्ताव रखा था। मगर इन तीनों की वरिष्ठ चिकित्सकों ने एसएन को बेहतर तरीके से चलाने के लिए डॉ अजय अग्रवाल के नाम का प्रस्ताव दिया था।
Leave a comment