आगरालीक्स….. अभी तक एटीएम को तोडने या एटीएम कार्ड हैक कर कैश निकालने के मामले सामने आते रहे है। मगर यह हाईटेक इंटरनेशनल हैकर सिर्फ पांच मिनट में एटीएम से पूरा कैश निकाल लेता था। इसके लिए एटीएम को काटने की भी जरूरत नहीं होती थी और न ही एटीएम कार्ड की। दिल्ली विश्वविद्यालय से पढाई कर चुके हैकर का ग्रुप रसियन हैकर के द्वारा आॅपरेट होता था। सोमवार रात को एटीएम को हैक कर पैसे निकालने वाले इंटरनेशनल साइबर क्रिमिनल सुनील सिंह को सुरत क्राइम ब्रांच ने आगरा के होटल फोर प्वाइंट बाई शेरेटन, ताजगंज से गिरफ्तार किया है। गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, बिहार, दिल्ली एनसीआर और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद सुनील अब आगरा में हाथ साफ करने की तैयारी में था, लेकिन क्राइम ब्रांच ने उसे दबोच लिया।एटीएम के कोड को हैक कर अब तक 4.5 करोड़ रुपये की चोरी का अंजाम दे चुके सुनील के तार रूस से जुड़े हुए हैं। मध्यप्रदेश के इंदौर का रहने वाला सुनील रूस के साइबर हैकर्स की मदद से एटीएम के कोड को हैक करता था और चोरी को अंजाम देता था। इस चाेरी में 60 फीसद हिस्सा रूस के हैकर्स का होता था और 40 फीसद सुनील रखता था। क्राइम ब्रांच ने बताया कि सुनील के साथ गैंग में 11 लोग शामिल थे, जिनकी तलाश जारी है।
Leave a comment