आगरालीक्स…जनकपुरी में चंद्रयान से लेकर एफिल टावर तक, जानें कितनी खास होगी संजय प्लेस की जनकपुरी. रामबारात के स्वागत को सज रहे तोरण द्वार. देखें वीडियो
जनकपुरी के रूप में सज रहा संजय प्लेस राममयी हो रहा है। दिन भर गूंजती रामायण की चौपाईयां, दोहे और भजन। जगह-जगह श्रीराम बारात के स्वागत को सजती झांकियां और तोरण द्वार सहित आकर्षक 30 द्वार और 25 झांकियों से हर रोज नया और भव्य रूप ले रही है मिथला नगरी। कोई जगह ऐसी नहीं जहां रोशनी की अद्भुद छटा न बिखर रही हो। कहीं श्रीजनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति द्वारा सजावट कराई जा रही है तो कहीं प्रतिष्ठानों द्वारा निजी तौर पर श्रीराम के स्वागत में जनकपुरी को सजाया जा रहा है।
होटल पीएल पैलेस में आज आयोजित प्रेस वार्ता में राजा जनक (पीएल शर्मा) 8-14 अक्टूबर तक के कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि चार सिंह द्वार हरीपर्वत, घटिया आजम खां रोड, पालीवाल पार्क गेट व सूसरदन पर राम, लक्ष्मण, भरत शत्रुध्न के नाम से सजाए गए हैं। राजपथ पर दो मुख्य द्वार महर्षि वाल्मिकी व महर्षि वशिष्ठ के नाम से होंगे। दो एलईडी द्वार हमुनाम व सुग्रीव के नाम से और दो छोटे एलईडी द्वार लव-कुश के नाम से द्वार सजेंगे। रामायण कालीन ऋषियों के नाम से 20 द्वार सहित कुल 30 द्वार होंगे। राजपथ पर मंदिरनुमा गुम्बद द्वार सजेंगे। आयोजन समिति के अध्यक्ष मुरारीप्रसाद अग्रवाल व वरिष्ठ महामंत्री अनिल वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जनकपुरी में कुल 15 झांकियां सजेगी। ज्यादातर चलित झांकियां हैं।
आजाद पेट्रोल पम्प के पास हवा महल, बैंक ऑफ बड़ौदा पार्किंग में एफिल टॉवर, आनन्द वृन्दावन में समुन्द्र मंथन, मैक्स पार्किंग में लोटस टेम्पल, स्काई टॉवर की पार्कंग में चंद्रयान थ्री, अवध वैंकट हॉल में शीश महल जहां बांके बिहारी भी विराजमान रहेंगे। संजय टॉकीज वाली में अशोक वाटिका, बालाजी जूस वाली पार्किंग में भोले बाबा और हनुमान जी, स्पीड कलर लैब पर देव लोक, विकास भवन के सामने खाटू श्याम जी, कम्प्यूटर मार्केट में पंचमुखी हनुमान जी, राम दरवार, मेहंदी पुर बालाजी आदि झांकी होंगी। पूरे जनकपुरी में 10 एलईडी स्क्रीन लगेंगी, जिससे श्रद्धालू हर जगह श्रीराम-जानकी के दर्शन कर सकेंगे।
समाजिक संगठनों को निशुल्क स्टॉल दी जा रही हैं, जिसमें हेल्प आगरा, ब्रह्मकुमारी, गायत्री परिवार, इस्कॉन, नगर निगम की गोशाला आदि की स्टॉल प्रमुख होंगी। शू मार्केट में झूले व विभिन्न पार्कों में खाने की स्टॉलें होंगी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए आयोजन समिति के सदस्यों के अलावा एनएसएस व नारी सुरक्षा संगठन के सदस्य भी सहयोग करेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से स्वागताध्यक्ष बृजमोहन तापड़िया, उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी गजेन्द्र शर्मा, उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी अनिल रावत, हीरेन मित्तल, अनिल अग्रवाल, राजू अग्रवाल, विनय मित्तल, केएन अग्निहोत्री, अशोक अरोरा, बृजेन्द्र सिंह बघेल, मोहित अग्रवाल मनीष बंसल, हरिओम, विभू सिंघल, मित बंसल, आरएस सेंगर आदि उपस्थित थे।
दो सांस्कृतिक मंच सजेंगे
जनकपुरी महोत्सव में दो मंच सजेंगे। मुख्य मंच मंच जनक महल के पास व सांस्कृतिक मंच जूता मार्केट की पार्किंग में होगा। मुख्य मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा जूता मार्केट के सांस्कृतिक मंच पर शाम 7 बजे से 11 अक्टूबर को सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक विपिन सचदेवा भक्ति के स्वर बिखेरेंगे। 12 अक्टूबर को डॉ. आशीष त्रिपाठी, व ललिता करमचंदानी भजन संध्या में भजनों की प्रस्तुति देंगे। 13 अक्टूबर को चंचल उपाध्याय व सुजाता शर्मा भजनों की प्रस्तुति देंगे। लाइव झांकियां भी सजेंगी।
23 नवम्बर को समिति कराएगी 101 बेटियों का सामूहित विवाह
आगरा। विवाह समारोह के संयोजक केएन अग्निहोत्री ने बताया कि 23 नवम्बर को श्रीजनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति द्वारा 101 कन्याओं के सामूहित विवाह कराए जाएंगे। विवाह समारोह जीआईसी ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। जिसका पूरा खर्चा समिति वहन करेगी।