Janmashtami Festival begins with Nishan Yatra in Agra#agranews
आगरालीक्स…(29 August 2021 Agra News) आगरा में शुरू हुआ तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव. बल्केश्वर के महालक्ष्मी मंदिर से आज निकाली गई निशान यात्रा, कल होगा छप्पन भोग
निशान यात्रा के साथ जन्माष्टमी महोत्सव शुरू
बल्केश्वर में यमुना तट स्थित महालक्ष्मी मंदिर में तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का शुभारंभ रविवार को हो गया। पहले दिन सुबह मंदिर से निशान यात्रा निकाली गई। कोविड की गाइड लाइन का पालन करते हुए केवल 11 निशान (ध्वजा) लेकर श्री महालक्ष्मी भक्त मंडल के सदस्य जयघोष करते हुए रवाना हुए। जिनका पूजन मंदिर में पुजारी पं.रमाकांत शर्मा ने कराया। विभिन्न मार्गों से होती हुई निशान यात्रा जीवनीमंडी स्थित खाटू श्याम मंदिर पहुंची, जहां मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल मित्तल ने सभी का स्वागत किया। निशान यात्रा में महालक्ष्मी मंदिर के ट्रस्टी राधे कपूर, श्री महालक्ष्मी भक्त मंडल के अध्यक्ष संजय अग्रवाल के अलावा पार्षद हरीओम अग्रवाल, बाबी अग्रवाल, हरीश पंजवानी, सियाराम पवन कुमार, दिलीप, श्याम, अऩिल अग्रवाल, आनंद शर्मा, हेमंत, राकेश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल और अन्य शामिल रहे। सोमवार को सुबह महालक्ष्मी मंदिर में छप्पन भोग लगेगा। फूल बंगला सजाया जाएगा। शाम को भजन संध्या होगी। 31 अगस्त को सुबह कन्या पूजन होगा।