Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
JCB hit generator coach of Shatabdi at Agra Fort Station
आगरालीक्स…जयपुर से चलकर जयपुर आगरा पफोर्ट शताब्दी सुबह 11 15 पर आगरा फोर्ट के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर पहुंची। यहां प्लेटफॉर्म नंबर चार के विस्तारीकरण का कार्य चल रहा है। प्लेटपफॉर्म पर काम कर रही जेसीबी अनियंत्रित होकर शताब्दी के जनरेटर कोच में जा घुसी, चालक ने कोच में फंसी जेसीबी को निकालने की कोशिश की तो वह फंसती चली गई। यही नहीं जेसीबी ने जनरेटर कोच को उपर तक उठा लिया। इसी बीच रेलवे अधिकारी भी पहुंच गए।