Johns Mill case Agra : Stay on Arrest #Agra
आगरालीक्स… आगरा के जोंस मिल प्रकरण में हाईकोर्ट ने कार्रवाई पर रोक लगा दी है। जानें पूरा मामला। ( Johns Mill case Agra : Stay on Arrest) ( Agra News )
आगरा के जीवनी मंडी स्थित जोंस मिल में 19 जुलाई 2020 को बम विस्फोट के बाद जांच में सरकारी जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आया था। तत्कालीन डीएम प्रभु एन सिंह ने एडीएम प्रशासन निधि श्रीवास्तव से जांच कराई, इसमें 2500 करोड़ रुपये की जमीन पर कब्जा करने, दस्तावेजों को खुर्द बुर्द कर बेचने का मामला पकड़ा गया था। इस मामले में राजेंद्र जैन, हेमेंद्र अग्रवाल, कंवलजीत सिंह को दोषी माना गया, दोषियों को भू माफिया घोषित कर दिया गया।
ईओडब्ल्यू ने कार्रवाई के लिए कहा था ( Rs 2500 crore Land Scam)
इस मामले की जांच आर्थिक अपराधा शाखा कानपुर को सौंपी गई, ईओडब्ल्यू ने सरकारी जमीन को खुदबुर्द करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जिला प्रशासन को पत्र भेजा था।
हाईकोर्ट ने लगाई रोक ( Latest Update on Johns Mill )
इस मामले में नरेश कुमार जैन ने उत्तर प्रदेश सरकार सहित अन्य को पार्टी बनाया, इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी, कोर्ट ने वर्ष 2021 में डीएम के निर्देश और ईओडब्ल्यू, कानपुर की कार्रवाई पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने याचिकाकर्तिाओं को अरेस्ट करने और वर्तमान प्राथमिकी की जांच पर भी रोक लगा दी है।