Agra News: 6.5 crores approved for development in Janakpuri (Shahganj)
SNMC, Agra Doctor Couple 10 year old son test dengue Positive#Agra
आगरालीक्स …आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर दंपती के बेटे में डेंगू की पुष्टि, कई दिन से आ रहा था बुखार। ( SNMC, Agra Doctor Couple 10 year old son test dengue Positive) ( Dengue in Agra )
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव के अनुसार, आगरा की ताजनगरी में रहने वाले डॉक्टर दंपती एसएन मेडिकल कॉलेज में कार्यरत हैं। उनके 10 साल के बेटे को कई दिनों से बुखार आ रहा था, उन्होंने एक निजी लैब से डेंगू की जांच कराई। जांच में डेंगू की पुष्टि हुई है। हालांकि डेंगू की आईजीजी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसका मतलब यह है कि बच्चे को काफी पहले डेंगू हुआ था। ( Agra Health News )
डेंगू के मिल चुके हैं छह मरीज
आगरा में इस साल अभी तक डेंगू के छह मरीज मिल चुके हैं। डेंगू में तेज बुखार के साथ ही आंख के आस पास और सिर में तेज दर्द होता है, मांसपेशियों में दर्द के साथ ही पेट में भी दर्द की समस्या हो सकती है। शरीर पर चकत्ते पड़ सकते हैं।