आगरालीक्स…आगरा के जोंस मिल प्रकरण में बड़ी कार्यवाही. बिल्डर हेमेंद्र अग्रवाल उर्फ चुनमुन अरेस्ट. रज्जो जैन और कंवलदीप की तलाश में पुलिस.
12 फरवरी को दर्ज हुआ था मुकदमा
Johns mill land case में दर्ज धोखाधड़ी के मुकदमे में आरोपित बिल्डर हेमेंद्र अग्रवाल उर्फ चुनमुन अग्रवाल को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पिछले महीने 12 फरवरी को डीएम के आदेश पर चुनमुन अग्रवाल, रज्जो जैन और कंवलदीप के खिलाफ धोखाधड़ी व सरकारी संपत्ति को खुर्द बुर्द करने के आरोप लेखपाल ने छत्ता थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. आरोपित रज्जो जैन को जोंस मिल में बम विस्फाेट कराने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा था. वह ज़मानत पर बाहर है. पुलिस को अब 12 फरवरी को दर्ज मुकदमे में आरोपित अब रज्जो जैन और कंवलदीप की तलाश है.
ये है मामला
19 जुलाई 2020 को जोंस मिल में बम धमाका हुआ था. इस मामले में एसआई सुनील कुमार ने थाना छत्ता में मुकदमा दर्ज कराया था. जांच के बाद पुलिस ने 22 जुलाई 2020 को रज्जो जैन उर्फ राजेंद्र समेत नौ लोगों को पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेज दिया. बाद में हाईकोर्ट से रज्जो जैन को जमानत मिल गई थी. उधर जोंस मिल प्रकरण का विवाद सामने आने के बाद DM P.N. Singh ने 19 जुलाई 2020 को एक कमेटी गठित की. 8 सदस्यीय कमेटी ने जोंस मिल कंपाउंड में जमीन की खरीद फरोख्त की जांच की.
करोड़ों का घोटाला आया सामने
इस मामले में कमेटी की रिपोर्ट में सामने आया कि जोंस मिल कंपाउंड की संपत्ति ग्राम घटवासन तहसील सदर के गाटा संख्या 1734, 1737, 1739, 2078, 2079 आदि में स्थित है. करोड़ों की इस जमीन को खुर्द बुर्द कर बेच दिया गया. डीएम के आदेश पर कमेटी की जांच के आधार पर 12 फरवरी 2021 को हेमेंद्र अग्रवाल उर्फ चुनमुन, रज्जो जैन और कंवलदीप के खिलाफ धोखाधड़ी, सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था.