आगरालीक्स…बल्केश्वर में रहते थे…संजय प्लेस में करते थे बाइक चोरी. घर पर मिले चोरी किए वाहन. पुलिस ने चार बदमाशों को पकड़ा. जानिए पूरी खबर…
दो बाइकों पर चार बदमाश दबोचे
थाना कमला नगर पुलिस रात को चेकिंग करते हुए शक्ति मार्केट पहुंची तो मुखबिर से सूचना मिली कि दो बाइकों पर चार चोर किसी चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए आ रहे हैं. इस पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए तुरंत ही चारों बदमाशों को पकड़ लिया. पुलिस ने इनके पास से पहले दो बाइकों को बरामद किया. पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि बरामद यामाह बाइक चोरी की है जिसको अभियुक्त सत्ेंद्र व उसके साथियों ने करीब एक माह पूर्व संजय प्लेस थाना हरीपर्वत से चोरी की थी.
चैसिस नंबर घिसकर पुरानी बाइक का नंबर डाला
आरोपी सतेंद्र के पास एक मोटरसाइकिल आर-15 थी, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 80 डीडी 7869 रंग लाल था जो सतेंद्र के पिता उत्तम सिंह के नाम पर रजिस्ट्रेशन था. सतेंद्र ने बरामद आर-15 बाइक का चैसिस नंबर को घिसकर उसका नंबर बदल कर पुरानी मोटरसाइकिल का नंबर लिखकर चला रहा था तथा दूसरी बाइक के संबंध में जानकारी की गई तो अभियुक्तों ने बताया कि यह बाइक भी चोरी की है जिसे उन्होंने संजय प्लेस से ही चोरी किया था.
कई और बाइकें व स्कूटी बरामद
पुलिस ने जब और कड़ी पूछताछ की तो बताया कि कुछ और बाइकें हैं जो कि विभिन्न एरियाज से चोरी की गई थी. उनको पुलिस ने सतेंद्र के घर से बरामद कर लिया है. बदमाशों के पास से पुलिस ने कुल चार बाइकें और दो स्कूटी बरामद की हैं. पुलिस के अनुसार सतेंद्र बड़ा शातिर किस्म का चोर व शराब तस्कर है. यह थाना न्यू आगरा का गैंगस्टर अपराधी है जिसके विरुद्ध थाना न्यू आगरा में लूट अभियोग पंजीकृत सहित पूर्व में कुल 9 अभियोग पंजीकृत हैं.
पकड़े गए बदमाशों के नाम
सतेंद्र निषाद (23) पुत्र उत्तम सिंह निवासी मेनका पैलेस, अनुराग नगर बल्केश्वर थाना कमला नगर
अमित निषाद (19) पुत्र कालीचरन सिंह निवासी मनेाहरपुरा थाना कमला नगर
पवन उर्फ भोला (23) पुत्र जंगजीत सिंह निवासी 33/163 न्यू आदर्श नगर बल्केश्वर थाना कमला नगर
मोनू यादव (30) पुत्र राजवीर सिंह निवासी 33/163 न्यू आदर्श नगर बल्केश्वर थाना कमला नगर