आगरालीक्स.. आगरा का नया थाना कमला नगर होगा, कमला नगर क्षेत्र न्यू आगरा थाने में आता था, 17 अगस्त से यह न्यू आगरा से अलग हो जाएगा। पढे आगरा में कितने थाने
आगरा में कमला नगर, बल्केश्वर न्यू आगरा थाने में आता है, यहां लंबे समय से कमला नगर में थाना स्थापित करने की मांग चल रही थी। शासन से स्वीक्रति मिलने के बाद बल्केश्वर पुलिस चौकी में अस्थायी कमला नगर थाना तैयार कराया गया है। अब यहां तीन कमरे और एक मंदिर बन गया है। बल्केश्वर पुलिस चौकी की पुरानी बिल्डिंग भी है। इनमें से एक कमरे में इंस्पेक्टर का कार्यालय, दूसरे में थाना कार्यालय और तीसरे में सीसीटीएनएस का ऑफिस होगा। एसएसपी बबलू कुमार का मीडिया से कहना है कि कमला नगर थाने में इंस्पेक्टर सहित पूरा स्टाफ तैनात किया जा रहा है। सोमवार को एडीजी अजय आनंद थाने का शुभारंभ करेंगे।
नेहरू नगर चौकी के पास प्रस्तावित है कमला नगर थाना
कमला नगर थाने के लिए नेहरू नगर चौकी के बराबर पड़ी नहर विभाग की जमीन एलॉट की गई है, यहां कमला नगर का स्थायी थाना बनना है लेकिन स्थानीय लोगों ने विरोध कर दिया, इससे वहां थाने का निर्माण कार्य अटका हुआ है। ऐसे में बल्केश्वर चौकी में अस्थायी थाना बनाया गया है।
आगरा में अब 44 थाने
आगरा में अभी 43 थाने हैं, कमला नगर में नया थान खुल रहा है, इसके बाद आगरा जिले में थानों की संख्या 44 हो जाएगी।