Agra News: Important news, trade license will be required for
Kapil Dev Suffers Heart Attack
नईदिल्ली (23अक्टूबर)… भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव को आज दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। 61 वर्षीय कपिल देव को दिल का दौरा पड़ने के बाद उनकी एंज्यॉप्लास्टी चल रही है।
शीघ्र स्वास्थ होने की कामना
क्रिकेट कमंटेटर हर्षा भोगले ने उनके शीघ्र स्वास्थ होने की कामना की है। पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव ने भारतीय क्रिकेट टीम को पहला विश्व कप दिलाने के साथ देश में क्रिकेट की अलगपहचान बनवाई है।
राहुल और दीपक में आज फिर मुकाबला
आगरालीक्स… आईपीएल-2020 में आज मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कांटे का मुकाबला होने की संभावना है। चेन्नई की टीम अपने प्रतिद्वंद्वी मुंबई पर जीत हासिल कर जीत की राह को फिर पकड़ने का प्रयास करेगी। वहीं मुंबई की टीम अपना मुकाबला जीतकर अंकतालिका में अपने स्थान को फिर मजबूत करना चाहेगी। इस मुकाबले में आगरा के दो भाई राहुल चाहर और दीपक चाहर भी मैदान में आमने सामने होंगे। इस टूर्नामेंट में राहुल ने अब तक खेले नौ मैच में 11 विकेट लिए हैं, जबकि चेन्नई की ओर से दीपक अपना शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।