कासगंजलीक्स… कासगंज में ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार थे 55 लोग। अब तक 22 शव निकाले। 14 शवों की शिनाख्त। सीएम ने दो मंत्री मौके पर भेजे। देखें फोटो..
मंत्री चौ. लक्ष्मीनारायण और अनूप प्रधान मौके पर भेजे
कासगंज में तालाब में ट्रैक्टर ट्रॉली गिरने से हुए हादसे के बाद सीएम योगी ने राहत और बचाव कार्यों को प्रभावी तरीके से चलाने के लिए दो मंत्रियों लक्ष्मीनारायण चौधरी और अलीगढ़ से अनूप प्रधान वाल्मीकि को पहुंचने के निर्देश दिए।
इन महिला और बच्चों के शवों की हुई शिनाख्त
तालाब से जिला प्रशासन द्वारा 22 शवों को निकाला गया है, जिसमें इन मृतकों की पहचान कर ली गई है, जिसमें शकुंतला पत्नी वीरपाल, शिवानी पत्नी राजेश, गायत्री पत्नी रजनेश, उमा देवी पत्नी शिवमू, रामबेटी पत्नी खुन्नूलाल, रामलता पत्नी रनवीर, सपना पत्नी गौरव, जविश पत्नी संदीप, कुलदीप पुत्र मुकेश, कार्तिमक पुत्र राजेश, अंशुली पुत्री राजेश, दिव्यांशु पुत्र भूरे, अवनेश पुत्र राजेंद्र शामिल हैं, जिनके शवो को पोस्टमार्टम गृह पर रखवा दिया गया है।
ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार थे 54 लोग, प्रशासन ने बनाई सूची
प्रशासन द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार लोगों की सूची बनाई गई है, जिसमें 54 लोग शामिल थे, जिसमें गांव कसा से शिवम, उसमा देवी, आर्यन, अंजलि, अनुभव, रजनी, रानी, कुंवरपाल, दीक्षा, मंडल, प्रांशु, गायत्री देवी, सतेंद्र सिंह, पुष्पा देवी, गौरव, बिट्टू पुत्र गौरव, पुत्री सपना, शकुंतला देवी, मीरा देवी, दीक्षा अवनेश, दर्शनपाल, लक्ष्मी देवी, रूबी, अनमोल, देवांशु, महेंद्रपाल, शिवानी, कार्तिक, सोम्या, ओमपाल, मिथलेश, तनु, राजकुमारी, कुलदीप, कमलेश, संजीव, जविता, संजीव की पुत्री पायल, रामबेटी, राजपाल, मीरा देवी, श्यामलता, रौरी के राहुल, अंजली, सनी, गांव बरार के नेकराम, एक बालक अज्ञात, गांव खिरिया के साहब सिंह और देवेंद्र सिंह भी ट्रैक्टर-ट्राली में सवार थे।
मुंडन संस्कार और गंगा स्नान को जा रहे थे
हादसे का शिकार लोग गांव कसा के वीरपाल सिंह के बेटे के मुंडन संस्कार और गंगा स्नान के लिए ट्रैक्टर ट्राली से गए थे, हादसे में वीरपाल सिंह की पत्नी शकुंतला की भी मौत हुई है।