KBC : Agra’s Sakshi Khandelwal win Rs 6.40 Lakh #agra
आगरालीक्स ….आगरा की बेटी ने कौन बनेगा करोड़पति में 11 सवालों के उत्तर दिए, इस सवाल पर अटकी और इतने रुपये जीते, जानें। कैस पहुंची कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट तक।
आगरा के बेलनगंज जगन प्लाजा निवासी साक्षी खंडेलवाल दो दिन कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर बैठी। उन्होंने 11 सवालों के जवाब दिए, 12 वे सवाल का उत्तर नहीं दे पाई और बीच में ही गेम छोड़ दिया। साक्षी खंडेलवाल को 6.40 लाख रुपये का चेक अमिताभ बच्चन ने सौंपा।

11 वें सवाल का दिया सही जवाब
अमिताभ बच्चन एलेक्जेंडर कनिंग को 1861 में किस भारतीय विभाग का निदेशक बनाया गया था। इस साक्षी खंडेलवाल भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण
सही जवाब, 6.40 लाख जीत चुकी हैं साक्षी
12 वां सवाल
अमिताभ बच्चन पंटर ललिता लाजमी किस फिल्म कलाकार की बहन हैं।
साक्षी सही उत्तर नहीं पता
अमिताभ बच्चन ने गेम छोड़ने की सलाह दी
दो दिन तक हॉट सीट पर बैठने वाली साक्षी खंडेलवाल ने 6.40 लाख रुपये जीते
यूपीएससी की तैयारी कर रहीं साक्षी, पांच साल से केबीसी के लिए कर रहीं प्रयास
केबीसी में जाने के लिए साक्षी पिछले पांच साल से प्रयास कर रही हैं। उन्होंने ग्रेजुएशन किया है और यूपीएससी की तैयरी कर रही हैं। साक्षी को अक्टूबर में फास्टेट फिंगर फर्स्ट के लिए चुना गया, सबसे कम समय में सही जवाब देने पर उन्हें केबीसी की हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला।