आगरालीक्स …Agra News : आगरा में सिपाही के कान के पास गोली मारने वाले खनन माफिया के गुर्गों से पुलिस की मुठभेड़, 10 हजार रुपये के ईनामी और उसका भाई अरेस्ट। ( Khanan Mafia Gurge Fire on Constable in Agra : Rs 1000 reward & His brother arrested in encounter)
आगरा में शनिवार को खेरागढ़ में बालू के अवैध खनन की शिकायत पर पहुंची पुलिस पर खनन माफिया के गुर्गों ने फायरिंग की। फायरिंग में सिपाही अजय के कान के पास गोली लगी थी उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, सर्जरी के बाद तबीयत में सुधार है। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही थी।
मुठभेड़ में दो अरेस्ट
एसीपी इमरान अहमद के लिए सूचना मिली कि मंगलवार सुबह 10 हजार रुपये का ईनामी प्रदीप उर्फ गंगे और उसका भाई राजू भागने की फिराक में है। पुलिस ने खेरागढ़ में काली माता मंदिर के पास घेराबंदी कर ली। पुलिस को देखते हुए प्रदीप और राजू ने फायरिंग की, पुलिस की जवाबी फायरिंग में राजू के पैर में गोली लगी है, पुलिस ने राजू और प्रदीप को अरेस्ट कर लिया, इससे पहले सात और लोग अरेस्ट किए जा चुके हैं।