Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
Agra News: Radio City honored doctors in Agra. Motivated to donate organs like blood donation…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में रेडियो सिटी ने किया डॉक्टर्स का सम्मान. रक्तदान की तरह अंगदान करने के लिए किया प्रेरित…
शहर के नंबर वन रेडिओ स्टेशन रेडियो सिटी ने आज कॉसमॉस मॉल में होटल फेयरफील्ड बाय मैरियट में चिकित्सा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले शहर और आस पास के क्षेत्र के कुछ प्रमुख डॉक्टर्स को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल और सम्मानित विशिष्ट अतिथि के रूप में एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा के प्रिंसिपल डॉ प्रशांत गुप्ता और आकाश healthcare pvt. Ltd. ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्ट डॉ आशीष चौधरी की उपस्थिति में रेडियो सिटी हेल्थ आइकॉन अवार्ड होटल फेयरफील्ड में आयोजित किया गया।
मंत्री ने कहा कि यह सम्मान प्राप्त करना अपने आप में प्रदर्शित करता है कि उस क्षेत्र में अमुक चिकित्सक ने कितने परिश्रम और लगन से समाज के लिए कार्य किया है। सभी चिकित्सकों को हृदय से बधाई देते हुए उन्होंने आगे कहा कि मैं एक ऐसी जगह से आया हूं जहां मैंने जमीनी हकीकत से लोगों को परेशानियों से और स्वास्थ्य समस्या से लड़ते हुए देखा है. मैं उम्मीद करता हूं कि जिस तरह से स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सक अपनी सेवाएं देकर दूसरों को स्वस्थ और सुखी रखने की कोशिश करते हैं हमें भी हर संभव कोशिश करनी चाहिए कि अपने स्वास्थ्य का ध्यान दें. उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से हम रक्तदान करते हैं इस तरह से हर व्यक्ति को अपना अंगदान भी करना चाहिए ताकि दुनिया से जाने के बाद वह अपने अंगों को जरूरतमंद के शरीर में एक जिंदगी दे सके।
अपना जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से मैं अंगदान करके अंदर से गौरवान्वित महसूस करता हूं सभी चिकित्सकों को अपने आप से वादा करना चाहिए कि वह अपने अंगों का दान करें। उन्होंने रेडियो सिटी के इस प्रयास और कार्यक्रम की बहुत सरहाना करते हुए कहा की आज रेडियो हर क्षेत्र में जुड़कर लोगो को मनोरंजन के साथ जानकारी प्रदान कर रहा है और साथ ही समाज के उत्कृष्ट लोगो को ढूंढ़कर उनके कार्य को सम्मानित करना सबसे बेहतरीन है.
एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ प्रशांत गुप्ता ने कहा कि हम स्वास्थ्य के क्षेत्र में सभी सरकारी सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाने की कोशिश हम करते हैं ताकि हर तरीके का व्यक्ति स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सके और रेडियो सिटी ने आज आगरा व आस पास के डॉक्टर्स को सम्मानित कर सभी को समाज सेवा करने के लिए प्रेरित किया है क्यूंकि चिकित्सक का कार्य पूरा होने पर उन्हें हमेशा अपने अगले मरीज़ की चिंता होती है जिसके चलते अगर कोई उन्हें आभार प्रकट करे तो वह प्रशंसनीय है।
इसी क्रम में रेडियो सिटी के प्रोग्रामिंग डायरेक्टर विनय सक्सेना ने कहा कि स्वास्थ्य से संबंधित बहुत सारे ऐसे कार्यक्रम है जो रेडियो सिटी पर विशेषज्ञों के साथ लगातार चलते रहते हैं ताकि आम जनता अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें और सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं का भी लाभ पूर्ण रूप से प्राप्त कर सके. नित नए कार्यक्रमों के चलते समाज को जागरूक करना और उसी के साथ उनका मनोरंजन करना ही रेडियो सिटी की प्राथमिकता है।
रेडियो सिटी के एरिया सेल्स मैनेजर अविनाश शर्मा ने कहा ऐसे ही सामाजिक कार्यक्रमों के जरिए हम आगे भी कोशिश करेंगे कि केवल चिकित्सा क्षेत्र से ही नहीं बल्कि हर उस क्षेत्र से लोगों को सम्मानित करें जिनकी समाज सेवा में एक बहुत बड़ी भूमिका है।
कार्यक्रम का संचालन रेडियो जॉकी पंचायती राज और रेडियो जॉकी ईशान ने किया। आज के सम्मान समारोह में डॉ केशव मल्होत्रा, डॉ पर्व मित्तल, डॉ राजीव पचौरी, डॉ नितिन गर्ग, डॉ मनोज शर्मा, डॉ दीपक अग्रवाल, डॉ तरुणेश शर्मा, डॉ मीनल और डॉ प्रतीक गुप्ता, डॉ राजीव उपाध्याय, डॉ कौस्तुभ साने, डॉ पुनीत शर्मा, डॉ प्रशांत मिश्रा, डॉ संदीप गुप्ता, डॉ वरुण कुमार, डॉ दीपक बंसल, डॉ हेमेंद्र विक्रम सिंह, डॉ सोनिया भट्ट, मोहम्मद फैज़, डॉ जगत पल सिंह, डॉ मानवी मिश्रा, आगरा गेस्ट्रो लिवर सेंटर और श्री गजेंद्र और श्री राहुल शर्मा को चिकित्सिय कार्य के लिए कार्यक्रम में सम्मानित किया गया. रेडियो सिटी की टीम से संदीप चतुर्वेदी, अतुल चक्रवर्ती, संदीप सिसोदिया, तरुण सिंघल, आदि ने विशेष सहयोग दिया और सभी सम्मानित डॉक्टर्स और उनके परिवारजन उपस्थित रहे।