सोमवार से डॉ. अब्दुल कलाम विवि की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। पहले दिन एमबीए की परीक्षा थी। केपीजीआइ के एमबीए के तमाम छात्रों ने 27 जुलाई से पांच अगस्त के बीच निर्धारित तिथि पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा नहीं किए, इन छात्रों पर कॉलेज प्रबंधन ने 100 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से 13 हजार रुपये पैनल्टी जमा करने के लिए कहा। छात्रों द्वारा पैनल्टी जमा न करने पर उन्हें प्रवेश पत्र नहीं दिए गए। छात्रों ने केपीजीआई, एत्मादपुर पर हंगामा किया, यहां से वे हिंदुस्तान कॉलेज, फरह चले गए, यहां भी प्रवेश पत्र के बिना उन्हें परीक्षा में शामिल नहीं किया गया। इसके बाद छात्र एत्मादपुर के विधायक डॉ धर्मपाल सिंह के आवास पर पहुंचे। उनके साथ थाना एत्माउदौला गए। छात्रों की तहरीर पर पुलिस कॉलेज के तीन लोगों को पकड कर ले आई। रात को छात्रों को प्रवेश पत्र दे दिए गए। लेकिन एमबीए के छात्रों का एक पेपर छूट गया।
Leave a comment