पर्यटन पुलिस के सुरक्षा घेरे में सोमवार सुबह यूसुफ ने अपनी पत्नी और मां के साथ पहले आगरा किला और फिर ताजमहल देखा। उनके परिवार की महिलाएं बुर्के में थीं, जिन्होंने ताजमहल में सेंट्रल टैंक पर फोटो भी खिंचवाए। पठान दूसरी बार आगरा आए हैं। इससे पहले वह क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ ताज में आ चुके हैं। परिवार के साथ वह पहली बार पहुंचे तो बोले कि पत्नी को ताज दिखाने लाए हैं। पत्नी ने अब तक ताज नहीं देखा था। बेटे अयान के साथ कई जगहों से यूसुफ ने सेल्फी लिए। दोपहर में यूूसुफ ने ताज में ही नमाज अदा की। क्रिकेट के सवालों पर उन्होंने चुप्पी साधे रखी और टीम इंडिया के मौजूदा प्रदर्शन पर कोई कमेंट करने से इनकार कर दिया। उन्होंने टीम इंडिया में जल्द वापसी की उम्मीद जताई।
Leave a comment