Krishana Janmashtami 2023 : Children, Old Age, Handicapped avoid to visit Banke Bihari Temple on 7th & 8th September #vrindavan
वृंदावनलीक्स… श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर ठाकुर बांके बिहारी मंदिर वृंदावन में जा रहे हैं तो बच्चे, बुजुर्ग को साथ न ले जाएं। व्रत रखा है तो डॉक्टर से सलाह ले लें। एडवाइजरी की गई जारी, पिछले वर्ष दो की हुई थी मौत।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सात और आत सितंबर को ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। इसे देखते हुए मंदिर प्रबंधन द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि जन्माष्टमी पर ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने के लिए आ रहे हैं तो अपने साथ बच्चे, बुजुर्ग और दिव्यांग को न लाएं। जिन लोगों ने व्रत रखा है वे डॉक्टर से सलाह ले लें। प्रवेश द्वार से ही प्रवेश मिलेगा।
पिछले वर्ष मंगला आरती के दौरान दो की हुई थी मौत
पिछले वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में रात दो बजे मंगला आरती में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी। दम घुटने से महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी, कई की तबीयत बिगड़ गई थी। इसे देखते हुए मंदिर में भीड़ प्रबंधन के भी इंतजाम किए जा रहे हैं।
सात और आठ सितंबर को दो दिन कार्यक्रम
ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में सात सितंबर को जन्माष्टमी मनाई जाएगी, इसके अगले दिन आठ सितंबर को नदोत्सव मनाया जाएगा। जन्माष्टमी पर दुनिया भर से श्रद्धालु दर्शन करने के लिए ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में आते हैं।